धार्मिक

२८ जुलाई गुरु पुष्य नक्षत्र योग इस दिन करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा आपके बरसेगी.

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। दोस्तों जैसे की आप सभी जानते है की वैदिक शास्त्र के अनुसार २७ नक्षत्रों में उसका परिवर्तन या फिर किसी खास दिन शुभ नक्षत्र बनता है तो उसका एक विशेष असर पड़ता है २७ नक्षत्रों में से पुष्य नक्षत्र काफी शुभ माना जाता है।

और ऐसे में अगर पुष्य नक्षत्र गुरुवार या रविवार के दिन बनता है तो काफी लाभदायी माना जाता है। इस काल में आप कोई भी काम करने से शुभ फलों की प्राप्ति मिलती है। इस साल पुष्य नक्षत्र २८ जुलाई लग रहा है इसके साथ ही गुरु ग्रह भी राशी परिवर्तन करके वह मीन राशि में वक्री हो रहे है। इस सब की वजह से इस दिन काफी शुभ सयोग बन रहा है।

चलिए जानते है अभी गुरु पुष्य नक्षत्र के बारे में

पाणिनि संहिता में भी गुरु पुष्य नक्षत्र को बहुत शुभ कहा गया है। धार्मिक, ज्योतिष शास्त्र में गुरु पुष्य नक्षत्र का विशेष महत्व बताया गया है। कुल मिला के २७ नक्षत्र है उनमे से आठवां नक्षत्र गुरु पुष्य माना जाता है। इस नक्षत्र को सुख संपदा वाला नक्षत्र भी कहते है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन नई वस्तु, वाहन, जमीन-मकान की खरीददारी, आदि खरीदने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही अगर इस दिन आप कुछ नया काम या नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और अपने काम में और आपके बिजनेस में आपको सफलता प्राप्त होती है।

इस गुरु पुष्य नक्षत्र पे विवाह करना अशुभ माना जाता है इसका कारन यह है की ब्रह्मा जी ने किसी कारण वश इस नक्षत्र को शाप दिए थे जिसके कारन विवाह जैसे कार्य इस दिन करना वज्र माना जाता है। वैदिक शास्त्रों के अनुसार सभी नक्षत्रो का राजा इस पुष्य नक्षत्र को कहते है इस नक्षत्र के स्वामी शनिदेव है इसलिए इस नक्षत्र में गुरु के साथ साथ शनिदेव का भी प्रभाव रहता है।

इस दिन कुछ खास उपाय करके आप लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त कर सकते है। पैसों की समस्या से छुटकारा प्राप्त करने के लिए इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा करें इसके साथ ही आप अपने कुछ मंत्रो का कमगट्ठे के माला से जाप करे मन्त्र है ‘ओम श्रीं ह्रीं दारिद्रय विनाशिन्यै धनधान्य समृद्धि देहि देहि नमः:’ इस मन्त्र का एक माला जप करे मतलब १०८ बार।

इस दिन घरके मुख्य द्वार पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाए इससे घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है। इस दिन शाम के समय पर माँ लक्ष्मी के सामने घी का दिया जलाए। इससे घर में सुख शांति एव समृद्धि वास करती है।

तो दोस्तों यह था आजका लेख इस गुरु पुष्य योग में आप भी यह उपाय जरूर करे माता की कृपा आपपे जरूर बरसेगी। आजका लेख आपको पसंद आया हो तो लेख को दोस्तों को जरूर शेयर करना, धन्यवाद।