कर्ण शर्मा
कर्ण शर्मा भारतीय टीम के ब्रेक स्पिनर बॉलर हैं। इन्होंने आईपीएल से भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सके। साल 2012 एवं 13 में आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन को दिखाते हुए इन्होंने टीम इंडिया में अपनी जैसा बनाई थी। लेकिन इनका प्रदर्शन जैसा आईपीएल में रहा था वैसे ही यह देश के लिए नह खेल सके। बता दें कि कर्ण शर्मा साल 2014 से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं।
रॉबिन उथप्पा
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने एकदिवसीय मैच से अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद यह फ्लॉप हो गए थे। रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए 46 एकदिवसीय मैच एवं 13 T20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 943 रन बनाए हैं वही 13 T20 मैच में इनके रन 249 है। रोबिन उथप्पा काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं उन्होंने 19 जुलाई साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
और पढ़ें :- यह हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बाद इन्हें आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स में जगह मिली थी। आईपीएल में 15 मैचों के दौरान मोहित शर्मा ने 20 विकेट लिए और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण बहुत जल्दी इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली। मोहित शर्मा जिंबाब्वे दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे । इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर के 2 विकेट लिए इसके बाद ही ने साल 2014 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया। बता दे कि मोहित शर्मा ने कुछ समय तक अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ समय बाद इनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना अंतिम मैच खेला था। इसके बाद से यह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।
मनदीप सिंह
क्रिकेटर मनदीप सिंह को अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स एवं पंजाब किंग्स इलेवन दोनों ही टीमों के लिए अलग-अलग सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण मनदीप सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम में भी जगह मिली थी। साल 2016 में उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ मैच खेला था। मनदीप ने तीन टी-20 मैचों में कुल 87 रन बनाए थे। इनके इस प्रदर्शन के कारण इन्हें जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया।
सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी ने आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था और यह काफी सुर्खियों में बने रहे थे । इन्होंने अंडर-19 विश्व कप में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था । इसके बाद सौरभ तिवारी के रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई थी । जून साल 2010 में सौरव को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था ।लेकिन कुछ समय बाद इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। साल 2010 में सौरभ तिवारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था इस मैच में उन्होंने 37 रन नॉट आउट बनाए थे।