Amazon gave a chance to win 40 thousand rupees
टेक

Amazon ने दिया 40 हजार रुपये जीतने का अवसर, बस करें यह काम

दोस्तों ! Amazon आज एक ऐसी कंपनी बनकर उभरी है, जिसके बारे में हर कोई जानता है। बता दें कि आजकल प्रतिदिन Amazon ऐप में क्विज आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके सवालों का सही जवाब देकर आप आसानी से Amazon Pay पर अपना इनाम जीत सकते हैं।

Amazon gave a chance to win 40 thousand rupees, Amazon ने दिया 40 हजार रुपये जीतने का अवसर, बस करें यह काम

नीचे दिए गए 5 सवालों का जवाब देने पर आप आसानी से लकी विनर घोषित हो जाएंगे। इसमें आप चाहें तो अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि Amazon द्वारा जिन सवालों को इस क्विज में पूछा जा रहा है, उसमें जो विनर घोषित होंगे उन्हें 40,000 रुपए इनाम स्वरूप मिलेंगे।

Amazon Pay बैलेंस के माध्यम से आप अपने इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इस क्विज में योग्यता की बात करें तो आपको केवल पूछे गए 5 सवालों के सही जवाब देने होंगे। जो भी विनर होंगे, उनका फैसला लकी ड्रॉ की मदद से किया जाएगा। अब यदि आप सोच रहे हैं कि इसमें जो सवाल होंगे वह किस प्रकार के सवाल होंगे, तो बता दें इसमें केवल जनरल नॉलेज एवं करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल आपको देखने को मिलेंगे। Amazon ऐप में इस क्विज का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के यूजेस कर सकते हैं।

Amazon ऐप पर क्विज कैसे खेलें?

Amazon ऐप पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद क्विज खेलने के लिए आगे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें –
• Amazon ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
• अब इस ऐप में Fun Zone सेक्शन में क्लिक करें। आप चाहें तो सर्च करके भी सीधे इसे खोल सकते हैं।
• इसके बाद Fun Zone में क्लिक करने पर आपको तीसरे सेक्शन में लाल रंग का एक बैनर दिखाई देगा जिसमें Answer and Win लिखी होगी।
• अब Answer and Win पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप आसानी से ऐप पर क्विज खेल सकते हैं।

Amazon spin and win

Amazon ऐप पर जो क्विज आप खेलेंगे उसकी खास बात यह है कि वह पूरे 1 दिन तक वैलिड रहता है। इसमें चाहे जितने भी विनर हों, लेकिन विनर का फैसला लकी ड्रा के माध्यम से ही होता है जिसमें केवल 1 विनर ही होते हैं। विनर की घोषणा क्विज के ठीक दूसरे दिन की जाती है। यह हम आपको 1 दिन के आए सभी सवाल और जवाब बताने वाले हैं, जो कुछ इस तरह से है-

पहला सवाल :-

India’s first smartphone based e voting solution is being tested in a dummy electon at Khammam in which state?

जवाब – Telangana.

दूसरा सवाल :

2. The President’s Tatrakshak Medal is awarded to members of which organisation?

जवाब – Indian Coast Guard.

 

तीसरा सवाल :

3. External Affairs Minister S. Jaishankar recently unveiled the “Bhoodan Grove” plaque at the Jerusalem Forest in which country?
जवाब – Israel

चौथा सवाल :

4. How many tournaments make up a Grand Slam in this sport?
जवाब – 4

आखरी सवाल :

5. Name this U.S president who is the first and only man to resign from his post?
जवाब – Richard Nixon