टेक

बेस्ट ओप्पो मोबाइल 15000 रुपये से कम में आकर्षक डिजाइन, बेहतर फ़ीचर्स के साथ साथ टिकाऊ

आजकल स्मार्टफोन की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में नए नए मॉडल का आना स्वाभाविक है। अब जितने अच्छे फीचर्स और मॉडल के फोन आने लगे हैं, उनकी कीमत भी उतनी अधिक होती है। परंतु हम आज आपको Oppo के ब्रांड के ऐसे फ़ोन के बारे में बतायेंगें, जिसकी कीमत 15000 रुपए से भी कम मूल्य पर उपलब्ध है तथा यह आकर्षक डिजाइन, बेहतर फ़ीचर्स के साथ साथ टिकाऊ भी है। और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह आपके बजट के अंदर भी आसानी से उपलब्ध हो जायेगा।

आज कल Oppo के कई ऐसे फ़ोन है जो 15000/- रुपये से भी कम मूल्य पर मिलते हैं और इनमें से तो एक में आधुनिकता से भरपूर 5G नेटवर्क की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इस फ़ोन में 6GB तक RAM तथा 5000mAh बैटरी भी दी गयी है जो आपके फ़ोन की क्षमता को कई गुणा तक बढा देगा ।

आइये बताते हैं आपको ऐसे सभी Oppo के फ़ोन की कीमत (Price), कैमरा(Camera), स्पेसिफिकेशन (Specifications) तथा इसके विभिन्न फ़ीचर्स (features) जो इस फ़ोन में आप पा सकते हैं वो भी 15000/- रूपये से भी कम कीमत पर। बेस्ट ओप्पो मोबाइल ₹15,000 से कम में की कीमत पर मिलने वाले मोबाइल्स के लिस्ट में जो मोबाइल आते हैं, वे निम्नलिखित हैं –

1. Oppo A33 –

 

Oppo A33

Oppo के इस फ़ोन का मूल्य मात्र 10990/- है तथा इसकी स्क्रीन की साइज 6.5 inch वो भी HD+ Display के साथ उपलब्ध है। इसके Back Camera में 13MP+2MP+2MP है तथा Front Camera में 8 MP के साथ डिजाइन किया गया है तथा इसमें 5000mAh बैटरी भी दी गयी है।

2. Oppo A53 –

 

Oppo A53

Oppo के इस फोन का मूल्य ₹12990/- है जिसमें 6GB RAM के साथ 128GB internal Storage भी उपलब्ध है तथा इसमें 6.5 inch के आकार का HD+ स्क्रीन भी दिया गया है। इस फ़ोन के Back कैमरा में 13+2+2 MP के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी जा रही है।

3. Oppo A53s 5G

Oppo A53s 5G

Oppo के इस फोन का मूल्य मात्र ₹14990 रूपये है जो एक 5G नेटवर्क को सहयोग करने वाला फ़ोन है। इस फ़ोन को आप आॅनलाइन प्लेटफ़ाॅर्म फ़्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फ़ोन का आकार 6.52 inch के स्क्रीन के साथ उपलब्ध है तथा इसके साथ फ़ोन की Internal Storage 6GB RAM है तथा इसमें आप 1 TB तक का SD Card भी लगा सकते हैं।

4. Oppo A12-

 

Oppo A12

Oppo के इस फ़ोन का मूल्य 10499/- है तथा यह फ़ोन 3GB RAM के साथ उपलब्ध है। इसके Back Camera में 13+5 MP तथा Front Camera में 5 Mp का कैमरा दिया गया है तथा इस फ़ोन में स्क्रीन का आकार 6.22 inch का HD+ Display भी उपलब्ध किया गया है।