बहुत अच्छी और दमदार कहानी वाली बॉलीवुड फिल्में, Bollywood movies with very good and strong story
मनोरंजन

बहुत अच्छी और दमदार कहानी वाली बॉलीवुड फिल्में

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में समय-समय पर ऐसी फिल्में बनती रही हैं जिन की कहानी काफी दमदार रही है और दर्शकों ने इन फिल्मों को काफी पसंद भी किया। यह फिल्में अपने समय के सुपरहिट फिल्मों में शामिल हैं म आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कहानी काफी दमदार थी और जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही सफल रही जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों का नाम शामिल है।

शोले

Sholay

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे अधिक प्रसिद्ध फिल्म की बात की जाए तो इनमें से एक है शोले। फिल्म शोले 15 अगस्त सन 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र ,संजीव कुमार, हेमा मालिनी , जया बच्चन एवं अमजद खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी । फिल्म के डायलॉग लोगों को काफी पसंद आए थे और बहुत ही अधिक मशहूर भी हुए थे । इस फिल्म की कहानी सलीम जावेद ने लिखी थी। यह कहानी काफी दमदार थी इसीलिए फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

मदर इंडिया

mother india, मदर इंडिया

फिल्म मदर इंडिया 14 फरवरी सन 1957 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर महबूब खान थे फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी और अलग थी। इस फिल्म में एक नया आयाम स्थापित किया था । फिल्म में राजकुमार, राजेंद्र कुमार ,सुनील दत्त एवं नरगिस मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म ने सभी के दिलो में अपनी अलग जगह बनाई थी और हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई।

आनंद

Anand, आनंद

फिल्म आनंद 12 मार्च सन 1971 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में अभिनेता राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे और इन दोनों की जोड़ी ने एक साथ कमाल कर दिया था। राजेश खन्ना की अदाकारी लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गई थी ।इस फिल्म को बहुत अधिक सफलता प्राप्त हुई थी फिल्म के गाने भी लोगों में काफी लोकप्रिय हुए थे और इस फ़िल्म की कहानी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

घातक

घातक, ghatak

फिल्म घातक में अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री, डेनी, अमरीश पुरी एवं ओमपुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बहुत ही अधिक सफल रही थी। फिल्म की कहानी भी बाकी फिल्मों से हटकर थी इसीलिए इस फिल्म की कहानी को लोगों ने बहुत अधिक पसंद किया था। फिल्म में सनी देओल के डायलॉग काफी लोकप्रिय हुए थे और हर आदमी की जुबान पर चढ़ गए थे। इस फिल्म में सनी देओल के एक्शन को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, dilwale dulhania le jayenge

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में काफी सफलता हासिल की थी और इसकी सफलता देखकर के हर कोई हैरान रह गया था। यह फिल्म 20 अक्टूबर से 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी एवं अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी और कलाकारों की अदाकारी ने दर्शकों के दिल पर अलग छाप छोड़ी थी ।इस फिल्म को आज भी लोग नहीं भुला पाए हैं।

मुन्ना भाई एमबीबीएस

मुन्ना भाई MBBS, मुन्ना भाई एमबीबीएस,Munna Bhai MBBS

फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 19 दिसंबर साल 2003 में रिलीज हुई थी । यह फ़िल्म अलग प्लॉट पर बनाई गई थी और बाकी फिल्मों से हटके थी । इसमें कॉमेडी के साथ साथ इमोशनल तड़का भी लगाया गया था जो कि लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था । फिल्म में अभिनेता संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी , बोमन ईरानी एवं सुनील दत्त साहब मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद आती है। यह गुजरे जमाने के अभिनेता सुनील दत्त साहब की आखिरी फिल्म भी थी।

सुल्तान

Sultan, सुलतान

फिल्म सुल्तान 6 जुलाई साल 2016 में रिलीज हुई और इस फिल्म में के साथ कमाई की थी। इस फिल्म में सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे और फिल्म कुश्ती के ऊपर आधारित थी। यजी ऑल टाइम हिट फिल्मों में से एक है ।बता दे किस फिल्म के डायरेक्टर और कहानीकार अली अब्बास जफर थे । इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

पद्मावत

Padmavat, पद्मावत

फिल्म पद्मावती चित्तौड़ की महारानी पद्मावती और रावल रतन जी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शाहिद कपूर एवं रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में सभी कलाकारों की अदाकारी को काफी पसंद किया गया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और अच्छी खासी कमाई की थी। फ़िल्म की कहानी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

बजरंगी भाईजान

Bajrangi Bhaijaan, बजरंगी भाईजान

फ़िल्म बजरंगी भाईजान 17 जुलाई साल 2015 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म ने इतनी कमाई की थी कि एक रिकॉर्ड कायम कर दिया था। बता दे कि इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान , करीना कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी मुख्य रूप में नजर आए थे और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा ने भी इस फ़िल्म से ही फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी । इस फिल्म की कहानी और संगीत ने इसे अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था । यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी और सुपरहिट साबित हुई थी।