वास्तु शास्त्र में कई सारी चीजों के बारे में बताया गया है। घर में कौन सी चीज किस दिशा में रखी है इसका प्रभाव भी हमारे जीवन पर बहुत अधिक पड़ता है ।ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में घड़ी कौन सी दिशा में लगाना वास्तु शास्त्र में सही माना गया है ।।सभी के घर में घड़ी मौजूद होती है लेकिन घड़ी लगाने की दिशा यदि सही ना हो तो जीवन पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है । आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी कौन सी दिशा में लगानी चाहिए
दक्षिण दिशा ठहराव की दिशा
आपको बता दें कि यदि आपके घर में घड़ी दक्षिण दिशा में लगाई गई है तो आप इसे तुरंत ही उतार दें क्योंकि दक्षिण दिशा ठहराव की दिशा होती है। यदि घड़ी दक्षिण दिशा में लगी हो तो घर के किसी मुख्य सदस्य के स्वस्थ पर इसका खराब प्रभाव पड़ने लगता है।
होता है धन समृद्धि का आगमन
घड़ी लगाने के लिए सबसे अच्छी और उपयुक्त दिशा पूर्व दिशा को माना जाता है। यदि आप अपने घर में पूर्व दिशा में घड़ी लगाते हैं तो इसे आपके घर में धन समृद्धि का आगमन होता है। आपके घर में सदा लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।
घड़ी को घर में पश्चिम दिशा में लगाना भी शुभ माना जाता है । पश्चिम दिशा में घड़ी लगाने से घर में रहने वाले सदस्यों के मन में सदा ही सकारात्मक विचार आते हैं और वह नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहते हैं।
पेंडुलम घड़ी है लाभकारी
वास्तु शास्त्र के अनुसार पेंडुलम वाली घड़ी को घर में लगाने के लिए काफी अच्छा माना गया है। इस घड़ी को घर में लगाने से तरक्की प्राप्त होती है। पेंडुलम वाली घड़ी को घर में पश्चिम दिशा में लगाना बहुत लाभकारी माना जाता है।
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि घर में काले, नीले एवं केसरिया रंग की घड़ी बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए । इसका बुरा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है। यदि आप अपने घर में चकोर एवं गोलाकार की घड़ी लगाते हैं तो यह शुभ संकेत होता है और काफी लाभ प्रदान करता है इस आकार की घड़ी घर में लगाने से घर में सुख एवं शांति आगमन होता है और घर में रहने वाले लोगों की उन्नति होती है।