भारतीय सेना पद की संपूर्ण जानकारी, Indian Army post complete information
लाइफस्टाइल

भारतीय सेना पद की संपूर्ण जानकारी

 

भारतीय रक्षा तंत्र में तीन सशस्त्र बल शामिल है। इन सैन्य बल में तीन प्रमुख पेशेवर वर्दीधारी सैन्य सेवा भारत के प्रतिरक्षा तंत्र में शामिल है। यह 3 सेनाएं हैं भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना एवं भारतीय वायु सेना । इन सभी भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर भारत के राष्ट्रपति होते हैं । एवं यह भारतीय सशस्त्र बल भारत के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है। दोस्तों आज हम आपको भारतीय सेना के पदों के संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं।

भारतीय सेना पद की संपूर्ण जानकारी

भारतीय थल सेना

Indian army

सबसे पहले हम बात करते हैं भारतीय थल सेना के बारे में भारतीय थल सेना 124 वर्ष पूर्व 1 अप्रैल सन 2019 में स्थापित हुआ था। भारतीय थल सेना की वर्षगांठ हर वर्ष 15 जनवरी को मनाई जाती है। थल सेना के सर्वोच्च पद एवं रैंक इस तरीके से होते हैं।

फील्ड मार्शल

जनरल (थल सेना अध्यक्ष)

लेफ्टिनेंट जनरल

मेजर जनरल

ब्रिगेडियर, कर्नल

लेफ्टिनेंट कर्नल

मेजर

कप्तान

लेफ्टिनेंट

लेफ्टिनेंट 2

सूबेदार मेजर

सूबेदार

नायब सूबेदार

रेजिमेंट हवलदार मेजर 2

रेजिमेंट क्वॉर्टरमास्टर हवलदार मेजर 2

कम्पनी हवलदार मेजर

कम्पनी क्वार्टरमास्टर हवलदार मेजर

हवलदार

नायक

लांसनायक

सिपाही

भारतीय नौसेना

Indian Navy Day

भारतीय नौसेना सशस्त्र सेना में से एक है। इसकी स्थापना वर्तमान से 406 वर्ष पूर्व हुई थी। बता दे कि भारतीय नौसेना सन 1612 स्थापित हुआ था हर वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत का राष्ट्रपति नौसेना का प्रमुख सेनापति होता है भारतीय सेना के सर्वोच्च एवं विभिन्न पद इस प्रकार होते हैं।

एडमिरल ऑफ द फ्लीट

एडमिरल

वाइस एडमिरल

रियर एडमिरल

कमोडोर

कैप्टन

कमांडर

लेफ्टिनेंट कमांडर

लेफ्टिनेंट

सब लेफ्टिनेंट

भारतीय वायु सेना

Indian Air Force

भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर सन 1932 में स्थापित हुआ था ।इसे स्थापित हुए 86 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं । हर वर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय वायु सेना के सर्वोच्च पद एवं रैंक के नाम इस प्रकार होते हैं।

वायु सेना मार्शल

एयर चीफ मार्शल

एयर मार्शल

उप एयर मार्शल

एयर कमोडोर

ग्रुप कैप्टन विंग कमांडर

स्क्वाड्रन लीडर

फ्लाइट लेफ्टिनेंट

फ्लाइंग अफसर

पायलट अफसर

मास्टर वारंट अफसर

वारंट अफसर

फ्लाइट सार्जेंट

सार्जेंट

कार्पोरल

लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन

एयर क्राफ्ट मैन क्लास 1

एयर क्राफ्ट मैन क्लास 2