जानिए मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद विजेता हरनाज़ संधू को मिली कौन-कौन सी सुविधाएं, winner Harnaaz Sandhu got after winning the title of Miss Universe 2021
मनोरंजन

जानिए मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद विजेता हरनाज़ संधू को मिली कौन-कौन सी सुविधाएं

 

दोस्तों! जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बीते कुछ दिनों से भारत और दुनियाभर में एक बात की काफी चर्चा हो रही है जो हमारे देश के लिए काफी गर्व की बात है। यह चर्चा किसी और कि नहीं बल्कि हरनाज़ कौर संधू की हो रही है जिन्होंने हाल ही में मिस यूनिवर्स जैसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विजेता के रूप में अपना नाम दाखिल कराया है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरनाज़ पंजाब के चंडीगढ़ में रहती हैं और भारत की तीसरी महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है। इनसे पहले साल 1995 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने यह उपाधि पाई थी। इस कॉन्टेस्ट में 2020 की मिस यूनिवर्स, मैक्सिको की रहने वाली एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ की ताजपोशी की है। दोस्तों आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि एक मिस यूनिवर्स को कौन सी स्वतंत्रताएँ एवं लाभ प्राप्त होते हैं।

विजेता का ताज

मिस यूनिवर्स के विजेता पद को जीतने वाली महिला को सबसे पहले एक ताज मिलता है। जिसके बाद उनसे एक समझौते पर हस्ताक्षर कराए जाते हैं जिसमें उनके ताज को रखने या वापस करने की बात होती है।

Miss Universe 2021: काफी स्ट्रगल के बाद जीता ख़िताब, जानिए कौन हैं हरनाज़ संधू - EwokeTV

वेतन

आपकी जानकारी के लिए बता दें की किसी भी मिस यूनिवर्स को उनके देश की नागरिकता के आधार पर एक साल का वेतन डॉलर के रूप ने दिया जाता है।

छात्रवृत्ति

मिस यूनिवर्स जीतने वाली हर महिला को विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में न्यूयॉर्क के फिल्म अकेडमी की ओर से एक छात्रवृत्ति मिलती है। इसके साथ ही किसी स्पेस्लिस्ट की मदद से उनके मॉडलिंग का पोर्टफोलियो भी तैयार कराया जाता है।

Miss Universe 2021: क्या था वो सवाल, जिसका जवाब देकर भारत की हरनाज कौर ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज | Beautifully answered Harnaaz Sandhu's final question, after which she won Miss

खास अनुमति

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के कई स्पॉन्सर्स उनके सामाजिक कार्यों के लिए ट्रैवल का खर्च उठाते हैं और साथ ही उन्हें न्यूयॉर्क में एक खूबसूरत घर एक साल के समय के लिए मिलता है।