जानिए सलमान खान और रणबीर कपूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को दिया कितना महंगा तोहफा ,रह जाएंगे हैरान
मनोरंजन

जानिए सलमान खान और रणबीर कपूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को दिया कितना महंगा तोहफा, रह जाएंगे हैरान

दोस्तों! हम सभी जानते हैं कि अगर किसी इंसान को अपने प्यार में धोखा मिले तो वह इंसान पूरी तरह टूट जाता है ।और अक्सर इसी सोच में रहता है की वह इस धोखे का बदला किस तरह दुख पहुंचा कर ले सकता है । लेकिन कई लोग होते हैं जो अपने प्यार भरे रिश्ते के टूटने के बाद एक दूसरे के साथ अच्छी बातें भी करते हैं और उनके खुशियों में शामिल भी होते हैं।

 

Know how expensive gift Salman Khan

हम आज ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के सितारों की चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने अपने पहले प्यार की शादी में उन्हें बधाईयों के साथ काफी महंगे तोहफे भी दिए हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साल 2021 में ही में 9 दिसंबर को अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने एक दूसरे से शादी की है और सात जन्मों के इस बंधन में बंध गए हैं। इन्होंने अपनी यह वेडिंग को काफी छुपाकर रखी थी।

मिले हैं कई कीमती तोहफ़े

 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता विक्की कैशल और कैटरीना कैफ को उनके दोस्तों ने काफी कीमती और पसंदीदा तोहफों भी शादी की बधाइयों के साथ दिए हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग खान है। ऐसा बताया जा रहा है कि शाहरुख ने इन दोनों को करीब एक लाख की काफी सुंदर और बेहतरीन पेंटिंग तोहफे के रूप में दी है। और रितिक रोशन ने इन्हें BMW G310 R नामक एक बाइक गिफ्ट की है जिसकी रकम करीब तीन लाख रुपए बताई गई है।

पुराने प्रेमियों ने भी दिए महँगे गिफ्ट

 

Know how expensive gift Salman Khan

वहीं बॉलीवुड के बाकी सितारों की बात करें तो मनमर्जियां फिल्म में विक्की कौशल के साथ काम करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अभिनेता विक्की कैशल को करीब डेढ़ लाख रुपयों का प्लैटिनम का एक ब्रेसलेट तोहफे में दिया है। आपको बता दें कैटरीना के पुराने प्रेमी और दबंग स्टार सलमान की तो उन्होंने अपने बधाईयों के साथ इन दोनों को मशहूर कार कम्पनी रेंज रोवर की लगभग 3 करोड़ रुपयों वाली एक कर गिफ्ट की है। वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ कई हिट फिल्म कर चुके उनके पुराने बॉयफ्रेंड अभिनेता रणबीर कपूर ने लगभग ढाई करोड़ का एक डायमंड नेकलेस अभिनेत्री कैटरीना को उनकी शादी के तोहफा के रूप में दिया है।