टेक

जानिए नार्मल सिमकार्ड और इ सिम में क्या फरक होता है…

नमस्कार दोस्तों आजके लेख में आपका स्वागत है दोस्तों आजकल ज्यादा तर लोगो के पास मोबाइल होता है और उस मोबाइल फोन में सिमकार्ड भी होता है तो आपने सिमकार्ड के बारे में सभी लोग जानते है आज हम इसी सिमकार्ड का नया version इ सिमकार्ड के बारे में जानने वाले है यह कोनसे मोबाइल में सपोर्ट करता है। इसके फायदे क्या क्या है। और इसे यूज़ कैसा करते है यह सब जानकरी हम आजके लेख में जानने वाले है।

इ सिम क्या होता है ?
इ सिम एक प्रकार का सिमकार्ड होता है जिसे आप किसी जगह से मोबाइल में डालने की कोई जरूरत नहीं है इसको मोबाइल फ़ोन के अंदर ही वर्चुअली डाला गया होता है आप इ सिम कार्ड वाला मोबाइल लेते हो तो उसके अंदर सिम कार्ड डालना नहीं पड़ता। और यह एक्टिवेट करने के लिए टेलकॉम कंपनी को बताना पड़ता है है वह उसमे एक्टिवेट कर देते है।

इ सिम के फायदे :
इस इ सिम की सबसे बढ़िया बात यह है की आपको ओपरेटर बदलने पर सिमकार्ड बदलने की आवश्यकता नहीं है। बोहोत बार फोन हीट होने से या फ़ोन में पानी जाने के वजह से सिमकार्ड बंद पड़ जाता है तो वैसा इस कार्ड में नहीं है आप इसमें कोई भी प्रकार की शिकायत नहीं आएगी यह वर्चुअल सिम है इसलिए खराब नहीं होता।

इ सिम कीस मोबाइल फोन को सपोर्टेड है:
भारत में इ सिम सपोर्ट करते है इनमे एप्पल में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE इत्यादि फोन है , सैमसंग में Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy Note 20 इत्यादि में मौजूद है। गूगल में Google Pixel 3, Google Pixel 4a, Google Pixel 3a इत्यादि फोन इ सिम को सपोर्ट करते है। और मोट्रोला में Motorola Razr और Motorola Razr 5G के मॉडल्स स्मार्टफोन्स मोबाइल फोन शामिल हैं।

तो दोस्तों आप अपने पुराने सिम को इ सिम में कब कनवर्ट कर रहे है हमें कमेंट में जरूर बताए।