लाइफस्टाइल

बालों के लिए अमृत जैसा वरदान है यह मोरिंगा पाउडर, ड्रैंडफ को कहिये बाय बाय जानिए कैसे करे इस्तमाल

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज हम जानेंगे मोरिंगा के पत्तो के बारे में, यह पत्ते पोषण से भरपूर होते है। इस पेड़ को सहजन के पेड़ से भी संभोदित किया जाता है। इस पेड़ के पत्तो से लेकर फल, फूल और तने तक सभी चीजों के बेहतरीन फायदे है।

आयुर्वेद में भी इसके बोहोत सारे फायदे बातये है इसकी पत्तियों के फायदे में बताया गया है की यह ना सिर्फ मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाने में मदत करता है बल्कि डैंड्रफ और रूखे बालों की समस्या दूर करने में भी लाभदायक होते है।

इसके साथ ही इसके पत्ते PCOS और थाइरॉइड जैसे हॉर्मोनल दिक्कतों में भी फायदा पहुंचता है। इस मोरिंगा के पत्तो की पॉवडर आपको मार्किट में मिल जाती है नहीं तो आप इसको घर पे भी बना सकते है। इसके लिए आपको मोरिंगा के ताजे पत्ते लेकर इसको धोकर सके कपडे में फैला कर रख दे और छाव में सूखा दीजिए।

इसको सूखते समय एक ध्यान रखे की इसको छाव में ही सुकाये धुप में मत सुखाए इसके लिए आप जिस पर पत्ते डाले है उसको ढकने के लिए और एक सूखा कपडा उसपर डाल दे। इस तरह इन पत्तो को सूखने में ४ से ५ दिन लग सकते है उकसे बाद जब पत्तियां पूरी सुख जाने के बाद इसको मिक्सर में डालकर उसका पाउडर बना दे।

आप आपके पास पाउडर मिल गयी उसके बाद इसका हमारे बालो के डेंड्रफ निकाल के लिए कैसे इस्तमाल करते है उसके बारे में जानते है। सबसे पाहिले इस मोरिंगा पाउडर में थोडासा दही डाल कर उसकी अच्छी सी पेस्ट बना कर ले और इसको हम हमारे बालों को लगा ले ध्यान रखे की हर एक जड़ को यह लग जाना चाहिए अच्छे से लगा लीजिए।

यह मोरिंगा पाउडर आप नारियल तेल में मिलाकर या आपने पसंद का कोई भी तेल में मिक्स करके भी इस तेल से हम आपने बालों में उससे मसाज कर दीजिए। इसके आलावा आप मोरिंगा पाउडर को आप एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन में मिक्स करके भी बालोंके जड़ो पर लगा सकते है। अगर आप बालों में मेंहदी लगाते है तो आप उसमे भी मोरिंगा पाउडर डालकर बालों को लगा सकते है।

इसके साथ और एक सुझाव मतलब आप इसको आंवला, रीठा पाउडर में मिक्स करके भी लगा सकते है। तो आपको पता चल गया हो की हेयर पैक कैसे बनाना है और आपको बोहोत सारे ऑप्शन भी है ऊपर में से कोई भी एक पैक बना कर लगा ले। इस तरह आप आपके बालो से डेंड्रफ निकाल सकते हिअ तो दोस्तों आजका लेख आपको पसंद आया होतो लाइक और दोस्तों को शेयर जरूर करे।