उपन्यास पर आधारित बॉलीवुड फिल्में, 5 उपन्यासों (Novels) पर आधारित यह बॉलीवुड फिल्में
मनोरंजन

5 उपन्यासों (Novels) पर आधारित यह बॉलीवुड फिल्में हुई सुपर हिट

हमारे फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी है जो कि अपने समय की श्रेष्ठ उपन्यासों पर आधारित रहे हैं आज हम आपको ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्वश्रेष्ठ उपन्यास पर बनाई गई हैं आइए जानते हैं कि इस सूची में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं

उपन्यास पर आधारित बॉलीवुड फिल्में (bollywood movies based on novels)

गाइड

guide, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में

आपको बता दें कि गुजरे जमाने में बनी फिल्म गाइड सन 1965 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक आर के नारायण के उपन्यास “द गाइड” पर आधारित थी । इस फिल्म में अभिनेता देवानंद एवं वहीदा रहमान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। बता दें कि साल 2007 में इस फिल्म को रिलीज हुए 42 साल पूरे हो गए थे और इस अवसर पर इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाया भी गया था।

सरस्वतीचन्द्र

Saraswatichandra, सरस्वतीचन्द्र, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में

आपको बता दें कि सन 1968 में ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म सरस्वतीचंद्र रिलीज हुई थी। यह फिल्म गुजराती उपन्यास पर आधारित थी । इस उपन्यास का नाम भी सरस्वतीचंद्र ही था। इस उपन्यास के रचनाकार गोवर्धन राम माधव राम त्रिपाठी थे । बता दें कि साल 2013 में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसी उपन्यास पर आधारित एक धारावाहिक भी बनाया था।

उमराव जान

Umrao Jaan, उमराव जान, उपन्यास पर आधारित बॉलीवुड फिल्में, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में

1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान एक उर्दू उपन्यास उमराव जान अदा पर आधारित थी । इस उपन्यास को मिर्जा हादी रुसवा ने लिखा था। इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा एवं फारुख शेख मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बता दें कि साल 2013 में डायरेक्टर जेपी दत्ता ने इस फिल्म को दोबारा से बनाया था और इस दौरान फिल्म में अभिषेक बच्चन एवं ऐश्वर्या बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में जो उपन्यास पर आधारित बनाई गई थी

देवदास

देवदास, devdas, उपन्यास पर आधारित बॉलीवुड फिल्में

शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखे गए उपन्यास देवदास पर आधारित कई फिल्में बन चुकी है। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय ने इस उपन्यास को सन 1917 में लिखा था। साल 2002 में संजय लीला भंसाली ने इस उपन्यास पर आधारित फिल्म देवदास बनाई थी । इस फिल्म में शाहरुख खान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय एवं माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । बता दें कि इससे पहले भी देवदास पर आधारित फिल्म बनाई जा चुकी है जिसमें अभिनेता दिलीप कुमार ने देवदास की भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें : बहुत अच्छी और दमदार कहानी वाली बॉलीवुड फिल्में

काइ पो चे

Kai Po Che Hindi Movie, काइ पो चे, उपन्यास पर आधारित बॉलीवुड फिल्में
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में निर्मित हुई फिल्म काई पो चे चेतन भगत के उपन्यास थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित है। इस उपन्यास की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित है । बता दें की फिल्म काई पो चे में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत राजकुमार राव एवं अमित शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह थी उपन्यास पर आधारित बॉलीवुड फिल्में आपने इसमें से कौन सी देखिए यह जरूर हमें बताइए