10 most beautiful and most popular news anchors
लाइफस्टाइल

यह हैं भारत की टॉप 10 सबसे खूबसूरत और सबसे लोकप्रिय समाचार एंकर

आज के आधुनिक दौर में जिस तरीके से फिल्मी कलाकारों की लोकप्रियता है उसी तरीके से मीडिया में भी लोग काफी रुचि दिखाते हैं। युवाओं के लिए मीडिया भी एक अच्छा कैरियर ऑप्शन बन चुका है। ऐसे में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि कई सारी महिलाएं भी मीडिया के क्षेत्र में अपना कैरियर बना चुकी हैं । दोस्तों आपको बता दें कि आज हम आपको भारत की 10 ऐसी महिला पत्रकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपनी खूबसूरती और लोकप्रियता में सबसे आगे हैं।

मयंती लैंगर ( ESPN)

 

 मयंती लैंगर खूबसूरत समाचार एंकर , Mayanti langer news anchors

आपको बता दें कि मयंती लैंगर ईएसपीएन चैनल की सबसे लोकप्रिय पत्रकार होने के साथ ही साथ सबसे लोकप्रिय खेल पत्रकार भी हैं। मयंती अपने कॉलेज के दिनों में फुटबॉल की टीम में भी हुआ करती थी और मीडिया में आने के बाद इन्हें फीफा फुटबॉल के प्रसारण के लिए एंकर बनने का मौका मिल चुका है। खेल के प्रति अपनी रुचि के कारण ही मयंती ईएसपीएन चैनल के एक लोकप्रिय खेल पत्रकार बन चुकी है । मयंती ने साल 2010 में प्रसारित होने वाले फीफा विश्वकप की मेजबानी की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों एवं साल 2011 में वर्ल्ड कप की भी मेजबानी की थी। इसके अतिरिक्त भी यह इंडियन सुपर लीगज़ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ,इंडियन प्रीमियर लीग जैसे कई खेलों की मेजबानी कर चुकी है।

श्वेता सिंह ( Aaj Tak)

श्‍वेता सिंह का जीवन परिचय | Sweta Singh (News Anchor) Biography in Hindi

आज तक की न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह सबसे खूबसूरत और हॉट न्यूज एंकर्स में गिनी जाती हैं । श्वेता आज तक चैनल की डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं। सन 1996 में इन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से अपना कैरियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स में भी काफी बेहतर काम किया था। साल 2002 में श्वेता आज तक चैनल पर बतौर एंकर आई थी। इससे पहले यह जी न्यूज़ और सहारा न्यूज़ के लिए काम करती थी। श्वेता खेल से जुड़ी खबरों को कवर करने के लिए विशेष रूप से जानी जाती है। इन्होंने स्पोर्ट्स जर्नलिज्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा खेल कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी जीता था। श्वेता ने पटना विश्वविद्यालय से जनसंचार में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

अर्चना विजया (channel V)

IPL की हाॅट एंकर जिम में बहा रही है पसीना, देखें वीडियो - ipl anchor archana vijaya share a video - Sports Punjab Kesari

अर्चना विजया एक बेहतरीन टेलीविजन होस्ट लेखिका एवं न्यूज़ एंकर है । अर्चना वर्तमान में चैनल वी की एक्टिव एंकर्स में गिनी जाती है। यह भारत की सबसे सफल और हॉट सुपरमॉडल में से भी एक है ।इन्होंने चैनल वी के द्वारा आयोजित रियलिटी शो गॉर्जियस सीजन वन में विजेता का खिताब हासिल किया था। जिसके बाद उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया। साल 2005 में उन्होंने गॉर्जियस सीजन 2 की मेजबानी भी की थी। अर्चना ने कई सारे शो होस्ट किए हैं और कई सारे शो में एंकरिंग भी की है। साल 2011 में सेट मैक्स के लिए बताओ एंकर चुना गया था और उन्होंने उस दौरान आईपीएल में एंकरिंग की थी जिसके बाद यह काफी लोकप्रिय हो गई थी।

रुबिका लियाकत ( ABP News)

 

Rubika Liyaquat beautiful news anchors

रुबिका लियाकत एक ऐसी एंकर है जिन्होंने बहुत कम समय में ही न्यूज़ इंडस्ट्री में बहुत अधिक लोकप्रियता और प्रसिद्धि हासिल कर ली है। रुबिका राजस्थान से ताल्लुक रखती है और न्यूज़ चैनल पर प्रसारित होने वाले डिबेट के लिए मुख्य द्वार से पहचानी जाती हैं। साल 2012 में रुचिका ने नावेद कुरैशी के साथ शादी की थी। रूबीका एक बेटा और एक बेटी की मां भी हैं। बता दें कि साल 2007 में रूबीका ने अपने कैरियर को शुरू किया था। और शुरुआत में उन्होंने News24 एवं जी न्यूज़ जैसे प्रसिद्ध समाचार चैनल के साथ भी काम किया । अगस्त साल 2008 में रूबीका एबीपी न्यूज़ नेटवर्क में जुड़ी .

नेहा बाथम (aaj tak)

 

neha batham

नेहा बाथम मशहूर न्यूज़ चैनल आज तक की वरिष्ठ विशेष संयोजक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कई सारे समाचार कार्यक्रमों में मेजबानी की है और यह अपने अनोखी शैली के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं। नेहा ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की है और इसके बाद इन्होंने कम्युनिकेशन की डिग्री भी पूरी की है । नेहा ने अपने कैरियर को बतौर पत्रकार शुरू किया था। यह अपने कैरियर की शुरुआत में जी बिजनेस चैनल से जुड़ी थी इसके बाद यह News24 में काम करने लगी और News24 से अलग होने के बाद यह कुछ और चैनल के लिए कार्य करती रही । जिसके बाद साल 2013 में यह आज तक नेटवर्क में शामिल हुई।

अंबिका आनंद (NDTV good times)

 

अंबिका आनंद खूबसूरत समाचार एंकर

अंबिका आनंद एक मशहूर टीवी एंकर है साल 2002 में नेहा एनडीटीवी से जुड़ी और शो इंडिया बिजनेस रिपोर्ट के लिए इन्होंने काम करना शुरू किया था। यह शो एक साप्ताहिक कार्यक्रम था जो कि बीसीसी के लिए तैयार हुआ था । एनडीटीवी के लिए काम करने के बाद 2 साल तक नेहा ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन जिनेवा के लिए भी संचार विभाग में काम किया था । साल 2005 में इन्होंने एनडीटीवी फिर से ज्वाइन किया .

अंजना ओम कश्यप (aaj tak)

 

Anjana Om Kashyap

अंजना ओम कश्यप आज तक चैनल की न्यूज़ एंकर है । यह वर्तमान में सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध महिला न्यूज़ एंकर में से एक हैं। अंजना ने News24 के डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर भी कार्य किया है । साल 2003 में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत जी न्यूज़ चैनल पर बतौर एंकर की थी । आज तक की डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं। एक समय में अंजना News24 में प्राइम टाइम एंकर एवं डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रह चुकी हैं। साल 2003 में यह न्यूज़ लेटेस्ट जॉब के लिए जुड़ी थी और तब इन्होंने अपनी पत्रकारिता का कैरियर शुरू किया था। News24 में जुड़ने से पहले 5 साल तक अंजना जी न्यूज़ के लिए काम करती रही थी। साल 2012 में यह आज तक में शामिल हुई थी। वर्तमान में नियमित रूप से अंजना आजतक पर प्रसारित होने वाले डिबेट शो हल्ला बोल को आयोजित करती हैं।

निधि राजदान (NDTV 24×7)

 

Nidhi Razdan

निधि राजदान एनडीटीवी 24 * 7 की मुख्य महिला पत्रकारों में से एक हैं लोग इनके खूबसूरती एवं इनकी आवाज के फैन है। पत्रकारिता में भी निधि उत्कृष्ट कौशल रखती है। यह भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाली महिला पत्रकारों में शामिल हैं। सन 1999 में निधि एनडीटीवी में समाचार एंकर के तौर पर शामिल हुई थी ।जल्द ही इन्हें पदोन्नति प्राप्त हुई और यह वरिष्ठ पत्रकार बन गई इन्होंने पाकिस्तान एवं कश्मीर के संघर्ष के क्षेत्र में भी कई कहानियां लोगों तक पहुंचाई है ।इनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए इन्हें रामनाथ गोयनका पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

सोनिया शेनॉय ( CNBC tv18)

Sonia Shenoy (News Anchor) Height, Weight, Age, Husband, Biography & More » StarsUnfolded

सोनिया शेनॉय सीएनबीसी tv18 के लोकप्रिय एवं खूबसूरत एंकर के रूप में पहचानी जाती है। इन्हें इनकी मुस्कान के लिए लोग काफी पसंद करते हैं और यह काफी फेमस भी है। सोनिया मेन मार्केट एवं पोस्ट मार्केट आवर के दौरान स्टॉक एक्सचेंज की खबरों पर विशेष रूप से चर्चा करती हैं ।  इनके प्रशंसकों का काफी बड़ा समूह है ,इनको सुनने के लिए सभी काफी उत्सुक रहते हैं। सोनिया शेयर ब्रोकर एवं अन्य शेयर बाजारों से जुड़े लोगों का महत्वपूर्ण साक्षात्कार भी करती हैं।

कादंबिनी शर्मा (NDTV India)

 

News Anchors of India - Kadambini sharma

दोस्तों बता दे की एनडीटीवी इंडिया की न्यूज़ एंकर कादंबिनी शर्मा बेहद खूबसूरत और प्रतिभावान टेलीविजन एंकर हैं। कादंबिनी एनडीटीवी इंडिया पर भारत 9 बजे एवं प्राइम टाइम शो को होस्ट करती हैं। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कादंबिनी ने मिशन 2014 नामक विशेष सीरीज प्रस्तुत की थी जिसके कारण यह काफी प्रसिद्ध हुई थी।