लाइफस्टाइल

इन सवालों के जवाब आपको आते है तो भविष्य में आप बनोगे सरकारी ऑफिसर

दोस्तों आजके लेख में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आजके इन कुछ सवालों के जवाब आपको आते है तो आप भविष्य में जरूर कुछ तो बड़ा बनने वाले हो। IAS के मुलाखत में में पूछे गए सवाल है यह। इंडिया में इस परीक्षा को लाखो लोग आवेदन करते हैं। यह परीक्षा यूपीएससी आयोग द्वारा आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा के बाद आगे सिलेक्शन के लिए एक इंटरव्यू लिया जाता है।

इस इंटरव्यू में उस केंडिडेट की व्यक्तित्व के साथ-साथ उसके सामन्य ज्ञान और तार्किक बुद्धि का परीक्षण किया जाता है। अक्सर आई.ए. एस इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो हम जैसे आम आदमी को भ्रमित होने पर मजबूर करते है।

उनके जवाब देना आसान नहीं होता, ऐसे कठिन प्रश्न पूछने का कारन यही है की IAS इंटरव्यू में चुने गए उम्मीदवारों की परीक्षा हो रही है और इंटरव्यू लेने वाले ऐसे प्रश्नों पर ऐसे उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पर बारीके से ध्यान दिया जाता है। आजके लेख में हम ऐसेही कुछ प्रश्न जानने वाले है जो IAS इंटरव्यू में पूछे जा चुके है।

प्रश्न १ : सोने की एक ऐसी वस्तु का नाम बताइए जो सुनार की दुकानों में नहीं मिलती ?
उत्तर : बेड। (सोने के लिए लगने वाली यह चीज सोनार के दुकान पर नहीं मिलती)

प्रश्न २ : एक आदमी हवाई जहाज से बिना पैराशूट के कूद जाता है, वह अभी भी जीवित है ? बताइए कैसे ?
उत्तर : हवाई जहाज़ रनवे में है इसलिए।

प्रश्न ३ : यदि २ कंपनी है और ३ भीड़ है तो ४ और ५ क्या हो सकते है?
उत्तर : दोस्तों चार और पांच बराबर ९ होते है।

प्रश्न ४: यदि हम नीले समुद्र में पिले रंग का पत्थर गिरा देंगे तो क्या होगा?
उत्तर: पत्थर पानी से गिला होगा और डूब जाएगा।

प्रश्न ५: भगवान प्रभु श्री राम ने पहली दिवाली कहाँ मनाई थी?
उत्तर: दिवाली का उत्सव श्री राम के बाद सुरु हुआ था इसलिए उन्होंने कभी दिवाली मनाई ही नहीं।

प्रश्न ६ : दोस्तों ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते?
उत्तर: शब्द ‘नहीं’

प्रश्न ७: दोस्तों ऐसा कोनसा काम है जो कुवारी कन्या नहीं कर सकती ?
उत्तर : माँग में सिंदूर भरने का काम नहीं कर सकती कुवारी कन्या।

प्रश्न ८ :दोस्तों पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
उत्तर : पासवर्ड को हिंदी में कूटशब्द कहा जाता है।

प्रश्न ९: दोस्तों मनुष्य के दायी आँख का वजन कितना होता है ?
उत्तर : मनुष्य के दायी आँख का वजन ८ ग्राम होती है।

तो दोस्तों यह थे कुछ IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल, आपको आजका लेख पसंद आया हो तो हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, और आपकी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में बताए।