इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है। इसकी वजह से यह सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान काफी महंगे हो चुके हैं लेकिन आपको बता दें कि बीएसएनल में अपने स्पेशल टैरिफ वाउचर की कीमत में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है । इन टैरिफ वाउचर की बात करें तो यह 250 रुपए से भी कम में अपने उपभोक्ताओं को 90 दिन की वैधता प्रदान करते हैं।
BSNL ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान
बता दे कि बीएसएनएल ने ₹75 से लेकर ₹209 तक के कई प्लान जारी किए हैं जिनके तहत उपभोक्ता को वॉइस कॉलिंग, डाटा के साथ ही साथ पर्याप्त वैधता भी मिलती है। इसके साथ ही बीएसएनल कंपनी साल 2022 के सितंबर माह तक 4G रोल आउट की भी तैयारी में जुट चुकी है। हम आज आपको बीएसएनल के टैरिफ प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं।
75 रुपए का BSNL प्लान
बता दें कि बीएसएनएल के 75 रुपए वाले प्लान के अंतर्गत उपभोक्ता को 50 दिन की वैद्यता के सहित 100 मिनट वायस कॉल की सुविधा प्राप्त हो जाती है। केवल इतना ही नही इसमें 2GB डेटा एवं निशुल्क रिंगटोन का लाभ भी प्राप्त होता है।
BSNL 94 रुपए का प्लान
दोस्तों आपको बता दें कि बीएसएनएल ने अपना STV प्लान 94 रुपए का रखा है। इस प्लान में भी उपभोक्ताओं को कई लाभ प्राप्त हो जाते हैं। इस STV प्लान की वैद्यता 75 दिनों की है। और इसमें यूजर्स को 3 GB डेटा भी मिल जाता है। इतना ही नही मुम्बई एवं दिल्ली के उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर रोमिंग कॉल करते हैं तो 100 घरेलू मिनट भी निशुल्क प्राप्त हो जाते हैं। इस प्लान के अंतर्गत फ्रीबी कॉल्स 30 पैसा प्रति मिनट के दर से प्राप्त होता है।
198 रुपए का BSNL प्लान
इस सभी के अतिरिक्त बीएसएनएल का 198 के शुल्क वाला भी STV प्लान मौजूद है। इस प्लान में काफी फायदा प्राप्त हो जाता है। इस प्लान की वैद्यता 50 दिन की है और इसमें रोजना 2 GB डेटा प्राप्त हो जाता है।