कई सारी महिला खिलाड़ियों ने टेनिस के इतिहास में अपनी एक अनोखी और खास जगह स्थापित की है। बीते 50 वर्षों में कई सारी महिला खिलाड़ियों ने अपना नाम टेनिस के इतिहास में दर्ज करवाया है ।आज हम आपको टेनिस की टॉप 5 महिला खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं । आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल है।
महान महिला टेनिस खिलाड़ी (great female tennis player )
1- सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम का नाम महान महिला टेनिस खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। यह टेनिस की सबसे मजबूत और शक्तिशाली महिला खिलाड़ी के तौर पर प्रसिद्ध है। बता दें कि सरीना विलियम्स अमेरिका की है और अपने टेनिस कैरियर में उन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम के खिताब अपने नाम किए हैं । अपने कैरियर में इन्हें 94518971 डॉलर पुरस्कार राशि प्राप्त हो चुकी है। कोर्ट पर जब सेरेना विलियम्स मौजूद होती हैं तो उनका दबदबा बना रहता है।
2- स्टेफी ग्राफ
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जर्मन की स्टैफी ग्राफ का नाम है। स्टैफी ग्राफ महान महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने केवल 17 वर्ष की उम्र में ही अपना अंतरराष्ट्रीय कैरियर शुरू कर दिया था। इन्हें 4 ऑस्ट्रेलियन ओपन , 6 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन एवं 5 यूएस ओपन जीते हैं।
3- मार्टिना नवरातिलोवा
महिला टेनिस की महान खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर मार्टिना नवरातिलोवा का नाम शामिल है ।मार्टिना ने सन् 1970 से 1980 के दशक में टेनिस खेल की दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखा था। उन्होंने अट्ठारह ग्रेंड स्लैम खिताब जीते हैं और इसके साथ ही 3 ऑस्ट्रेलियाई, 2 फ्रेंच,9 विम्बलडन और 4 यूएस ओपन भी जीते हैं।
और पढ़ें :- ये हैं दुनिया के सबसे तेज पांच गेंदबाज
4- मार्गरेट कोर्ट
सर्वकालिक महान महिला टेनिस खिलाड़ियों की इस सूची में मार्गरेट कोर्ट का नाम भी शामिल है। इन्होंने 24 ग्रैंडस्लैम के खिताब अपने नाम किए हैं। सन 1970 में मार्गरेट कोर्ट सिंगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला बनी थी। मार्गरेट में पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बनी थी जिन्होंने अपने खेल में वेट और फिटनेस के प्रशिक्षण को शामिल किया था।
5- क्रिस एवर्ट
दोस्तों आपको बता दें कि क्रिस एवर्ट अमेरिका की निवासी है और यह दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी भी पूर्व में रह चुकी हैं। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान अट्ठारह ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इसमें इन्होंने दो ऑस्ट्रेलियन ओपन ,7 फ्रेंच ओपन, 3 विंबलडन और 6 यूएस ओपन में अपने नाम जीत दर्ज करवाई है। सिंगल मैचों में उन्होंने 90% से अधिक जीत हासिल की है।