जानिए भारत में १२ ज्योतिर्लिंग, Know 12 Jyotirlingas in India
धार्मिक

जानिए भारत में १२ ज्योतिर्लिंग कहां स्थित हैं, क्या हैं इनकी विशेषताएँ

शास्त्रों और पुराणों के अनुसार यह बताया गया है कि भारत में 12 स्थानों पर विशेष शिवलिंग मौजूद हैं। इन शिवलिंग में देवों के देव महादेव भगवान शंकर ज्योति के रूप में विराजमान है इसीलिए इन्हें ज्योतिर्लिंग के नाम से फिर जान आ गया। ऐसा माना जाता है कि इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र से मनुष्य के पाप का अंत हो जाता है ।आज हम आपको बताने वाले हैं कि देश में या 12 ज्योतिर्लिंग कहां कहां स्थित है।

जानिए भारत में १२ ज्योतिर्लिंग

1- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ( गुजरात)

Somnath Jyotirlinga (Gujarat)

सबसे पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम से प्रसिद्ध है। यह गुजरात के सौराष्ट्र में अरब सागर के तट पर मौजूद है। इसे देश का पहला ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। शिव पुराण के मुताबिक प्रजापति दक्ष ने चंद्रमा को श्राप दिया था और इस श्राप से चंद्रमा क्षय रोग से ग्रस्त हो गए थे। तब चंद्रमा ने महादेव की आराधना की थी और महादेव ने उनके तप से प्रसन्न होकर के उन्हें श्राप से मुक्त किया था। ऐसा माना जाता है कि स्वयं चंद्रदेव ने इस ज्योतिर्लिंग को स्थापित किया था और इसीलिए इसका नाम सोमनाथ पड़ा।

2- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग ( आंध्र प्रदेश)

Mallikarjun Jyotirlinga (Andhra Pradesh)

दूसरा ज्योतिर्लिंग है मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग। यह आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्री शैल पर्वत पर स्थित है । इस पर्वत को दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है । मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से मनुष्य को सभी कष्ट एवं समस्याओं से छुटकारा प्राप्त हो जाते हैं।

3-  महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ( मध्य प्रदेश)

Mahakaleshwar Jyotirlinga (Madhya Pradesh)

आपको बता दें कि तीसरा ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में है। इसे महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है। यह उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित है। यह ज्योतिर्लिंग एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जो कि दक्षिण मुखी है ।

4- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ( मध्य प्रदेश )

Omkareshwar Jyotirlinga (Madhya Pradesh)
मध्य प्रदेश के मालवा में नर्मदा नदी की किनारे पर्वत पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है। ऐसा माना जाता है कि यदि सभी तीर्थों के जल से यहां पर अभिषेक किया जाए तो सभी तीर्थ पूर्ण होते हैं।

5- केदारनाथ ज्योतिर्लिंग ( उत्तराखंड )

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग ( उत्तराखंड )

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में स्थित है, यह ज्योतिर्लिंग मंदाकिनी एवं अलखनन्दा तट केदार नाम की चोटी पर मौजूद है। यही से पूर्व दिशा में श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर स्थित है। माना जाता है कि केदारनाथ धाम की यात्रा के बिना बद्रीनाथ धाम की यात्रा अधूरी एवं निष्फल होती है।

6- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग ( महाराष्ट्र )

Bhimashankar Jyotirlinga (Maharashtra), भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग ( महाराष्ट्र ), desimeraswag

भीमाशंकर नाम का यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ के शिवलिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है।

और पढ़ें :- ककड़ी के यह फायदे नहीं जानते होंगे आप, जान कर रह जाएँगे हैरान

7- विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग ( उत्तर प्रदेश )

Vishwanath Jyotirlinga (Uttar Pradesh)

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश के काशी स्थित है । काशी को वाराणसी नाम से भी जाना जाता है। गंगा नदी के तट पर यहां बाबा विश्वनाथ का मंदिर स्थित है जिसे विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम से भी लोग जानते हैं। माना जाता है कि कैलाश छोड़ कर के महादेव ने इसे अपना निवास स्थान बनाया था।

8- त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग ( महाराष्ट्र)

Trimbakeshwar-Jyotirling, जानिए भारत में १२ ज्योतिर्लिंग
महाराष्ट्र के नासिक से 30 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा में त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है । यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के किनारे पर मौजूद है। शिव पुराण में इस ज्योतिर्लिंग का उल्लेख आता है । गौतम ऋषि एवं गोदावरी की प्रार्थना पर प्रसन्न होकर के भगवान महादेव ने इस स्थान पर निवास किया था और तभी से इसका नाम त्र्यंबकेश्वर प्रसिद्ध हुआ।

9- वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग ( झारखंड)

Vaidyanatha Jyotirlinga

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर में स्थित है। इस मंदिर की प्रसिद्धि वैद्यनाथ धाम के नाम से भी है । मान्यता है कि एक बार रावण अपने तप से भगवान शिव को प्रसन्न करके लंका ले जाने के प्रयास कर रहा था और रास्ते में व्यवधान आ जाने के कारण उसे शिवलिंग को नीचे रखना पड़ा था और शर्त के अनुसार शिव जी इसी स्थान पर स्थापित हो गए।

10- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग ( गुजरात )

Nageshvara Jyotirling, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, जानिए भारत में १२ ज्योतिर्लिंग

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर गुजरात के वडोदरा में स्थित है । यह गोमती द्वारिका के नजदीक है। मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को नागों का स्वामी भी बताया जाता है इन्हें नागेश्वर भी कहा जाता है । इसीलिए इस ज्योतिर्लिंग का नाम नागेश्वर ज्योतिर्लिंग है।

11- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग ( तमिलनाडु)

Rameshwaram jyotirling, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग ( तमिलनाडु), जानिए भारत में १२ ज्योतिर्लिंग

रामेश्वरम नामक ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु के रामनाथम नामक स्थान पर स्थित है। यह भगवान शिव का 11वां ज्योतिर्लिंग माना जाता है । मान्यता के अनुसार लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व भगवान श्रीराम ने इस शिवलिंग को स्थापित किया था और इसीलिए इसका नाम रामेश्वरम विश्व में प्रसिद्ध हुआ।

12- घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग ( महराष्ट्र )

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग ( महाराष्ट्र ), Grishneshwar Jyotirlinga Temple, जानिए भारत में १२ ज्योतिर्लिंग

अंतिम ज्योतिर्लिंग का नाम घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग है। यह महाराष्ट्र के संभाजी नगर के नजदीक दौलताबाद में स्थित है इसे घुश्मेश्वर महादेव नाम से भी जाना जाता है।