दोस्तों आज हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनका बजट काफी कम रहा लेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की और जबरदस्त हिट रहीं। आइए जानते हैं कम बजट की 10 फिल्में का नाम।
कम बजट की 10 फिल्में
भेजा फ्राई
फिल्म भेजा फ्राई साल 2007 में रिलीज हुई थी । यह फिल्म काफी कम बजट की थी लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ों रुपए की कमाई कर ली थी। दुनिया भर की बात करें तो इस फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन इस फिल्म का बजट केवल ₹600000 था।
विकी डोनर
साल 2012 में फिल्म विकी डोनर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का शीर्षक काफी असामान्य था और कहानी भी नई थी। फिल्म रोमांटिक होने के साथ ही साथ कॉमेडी भी थी। इस फिल्म के निर्माता जॉन इब्राहिम थे। इस फ़िल्म ने 60 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार भी जीता था। बता दे की इस फिल्म का बजट ₹50000000 था। देश में इन फ़िल्म ने ₹660000000 की कमाई की थी और वही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 1.2 मिलीयन डॉलर की कमाई की थी।
ए वेडनसडे
साल 2008 में फिल्म वेडनेसडे रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 56वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में डायरेक्टर की पहली श्रेष्ठ फिल्म होने के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार प्राप्त हुआ था। फिल्म का बजट ₹50000000 था। फ़िल्म ने देश में 30 करोड़ की कमाई की थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 340 मिलियन की कमाई की थी।
तेरे बिन लादेन
फिल्म तेरे बिन लादेन साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में काफी सफल प्रदर्शन दिखाया था। इस फिल्म का बजट ₹50000000 था और फिर ने देश में 15 करोड एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1.2 मिलियन की कमाई की थी ।
फस गए रे ओबामा
साल 2010 में फ़िल्मफस गए रे ओबामा रिलीज हुई थी । इस फिल्म में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार संजय मिश्रा को उनके किरदार के लिए प्राप्त हुआ था । बता दें कि फिल्म का बजट ₹60000000 था। देश में इस फिल्म ने 14 करोड रुपए की कमाई की थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म ने 396 00 000 की कमाई की थी।
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बोल्ड महिला चरित्र का चित्रण किया गया था और इस किरदार ने दर्शकों पर अपनी अलग छाप छोड़ दी थी । बता दें कि फिल्म का बजट ₹60000000 था और इस फिल्म ने देश में 21 करोड़ एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी 21करोड़56 हजार की कमाई की थी।
कहानी
फिल्म कहानी साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों ने पसंद किया था ।बता दे कि फिल्म का बजट ₹80000000 था और फिल्म ने देश में 104 करोड़ों रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म के लिए सुजॉय घोष को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार प्राप्त हुआ था । वहीं दूसरी और विद्या बालन को इस फ़िल्म लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था।
पान सिंह तोमर
फ़िल्मपान सिंह तोमर साल 2012 में रिलीज हुई थी । यह फिल्म एथलीट पान सिंह तोमर की आत्मकथा पर आधारित थी । इस फिल्म ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्त किया था। इसके साथ ही दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने भी इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त अभिनेता इरफान खान को 58वें फ़िल्म फेयर पुरस्कार में भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए क्रिटिक्स अवार्ड मिला था ।बता दे कि फिल्म का बजट ₹80000000 था और इस फिल्म ने ₹200000000 की कमाई की थी।
नो वन किल्ड जेसिका
फ़िल्म नो वन किल्ड जेसिका साल 2011 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म वास्तविक हत्याकांड पर आधारित थी। इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार प्राप्त हुआ था और अभिनेत्री विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। यह फिल्म साल 2011 में सबसे अधिक कमाई करने वाली दसवीं हिंदी फिल्म बनी। इस फिल्म का बजट ₹80000000 था और फिल्म ने दुनिया भर में 1.3 बिलीयन की कमाई की थी।
और पढ़ें :- जानिए RRR फिल्म के किस स्टार्स को मिली सबसे अधिक फ़ीस?
पीपली लाइव
फ़िल्म पीपली लाइव साल 2010 में रिलीज हुई थी । यह फिल्म भारती व्यंगात्मक कॉमेडी थी जो कि किसान आत्महत्या यह कहानी को दर्शा रही थी। बता दे किस फिल्म को 23वे अकैडमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल किया गया था। इस फिल्म का बजट। 100000000 था और फिल्म में 46.9 करोड रुपए की कमाई की थी।