नमस्कार दोस्तों आजके लेख में आपका स्वागत है। दोस्तों आजके लेख में हम जानेंगे की कपड़े पर पड़े हल्दी के दाग कैसे निकाले। आजके लेख में हम ऐसे कुछ उपाय बताने जा रहे है जिससे आपके कपड़े पे से हल्दी के दाग बड़ेही आराम से निकल जाएंगे।
हल्दी के दाग कपडे से हटाने के लिए आप इन ट्रिक्स को आजमाए :
ट्रिक १ : बेकिंग सोडा का इस्तमाल करके आप हल्दी के दाग निकाल सकते है। बेकिंग सोडा यूज़ करने से कपडे को कोई भी प्रकार की नुकसान नहीं होता। कपडे से हल्दी का दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिला दे हल्का सा गरम रहे तो अच्छा है उसके बाद आप जिस जगह हल्दी का दाग है उस जगह इस बेकिंग सोडा को वहा पर लगाके रगड़िये।
उसके बाद पानी में वह वैसे ही रहने दीजिये १५ से २० मिनिट तक। उसके बाद आप उसपर मुलायम ब्रश से उस दाग पर रगड़िये और उसके बाद आप अपने शर्ट को अच्छे से पानी से धो लीजिये आपका हल्दी का दाग चला जाएगा।
दोस्तों आप अगर हल्दी का दाग निकालने के लिए ज्यादा डिटर्जेंट का इस्तमाल करते है तो वैसा मत करे इससे कपडा जल्दी खराब होता है।
ट्रिक २ : हल्दी वाला दाग कपडे से हटाने के लिए आप विनेगर का इस्तमाल कर सकते है। इसके लिए हमें एक बाउल में आधा चम्मच डिटर्जेंट और एक चम्मच विनेगर लेना है वह अच्छे से मिक्स करे उसके बाद यह मिश्रण आप शर्ट के दाग लगा है वहा लगाकर थोड़ा रगड़िये और उसके बाद पानी से हो लीजिये अगर और भी गहरा दाग है तो यही सेम प्रोसेस बार बार करे जब तक दाग नहीं निकलता।
तो दोस्तों हल्दी वाले दाग कपड़ो से निकालने की यह ट्रिक्स आपको कैसी लगी यह हमे कमेंट करके जरूर बताए और दोस्तों आपको भी और कुछ ट्रिक्स पता है तो वह भी आप कमेंट करके हमे बता सकते है।