धरती ब्रह्मांड का एक छोटा सा हिस्सा है ।धरती पर जब मनुष्य का जन्म हुआ तब ब्रह्मांड से निकलने वाले नकारात्मक एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी पृथ्वी पर रहने वाले मनुष्यों पर पड़ने लगा। इस ऊर्जा से मनुष्य का शरीर सबसे अधिक प्रभावित होता है ।मनुष्य शरीर के प्रत्येक अंग पर ब्रह्मांड से निकलने वाले इस नकारात्मक एवं सकारात्मक ऊर्जा का विशेष प्रभाव पड़ता है। लेकिन शरीर के कुछ ऐसे भाग हैं जिन पर इसका कुछ अधिक असर होता है। आपको बता दें कि शरीर की उंगलियों के आगे का भाग एवं सिर वाला भाग अत्यंत संवेदनशील माना गया है ।इसीलिए कुदरत ने सुरक्षा हेतु उंगलियों के आगे भाग में कठोर नाखून एवं सिर की त्वचा पर बाल दिए हैं जो कि इन संवेदनशील अंगों को सुरक्षित रखाता है। उंगलियों के आगे कठोर नाखून वाला हिस्सा बढ़ता रहता है और लोग इसे काटते रहते हैं।
नाखून कब कटवाने चाहिए

लेकिन सप्ताह के कुछ ऐसे दिन है जिनमें यदि आप नाखून काटते हैं तो आपको नकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और यह संवेदनशील अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं एवं आपके जीवन को भी प्रभावित कर सकती है । सप्ताह के दिनों का संबंध ग्रहों से होता है इसीलिए कुछ दिन ऐसे निर्धारित किए गए हैं जिनमें आप यदि नाखून काटते हैं तो आपको नकारात्मक उर्जा नहीं प्राप्त होती एवं आपके जीवन पर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है ।दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि सप्ताह केवल कौन से दिन है जिनमें आप यदि नाखून काटते हैं तो आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है एवं आपके जीवन पर इसका कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।
और पढ़ें :- जानिए मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?
नाखून काटने का सही समय
सोमवार-
सोमवार का संबंध चंद्र ग्रह पर होता है इसीलिए आप सोमवार को अपने नाखून काट सकते हैं।
रविवार-
रविवार सूर्य का दिन माना गया है इस दिन आप अपने नाखूनों को काटते हैं तो यह शुभ माना जाता है। आप रविवार के दिन भी अपने नाखून काट सकते हैं।
बुधवार-
आपको बता दें कि बुधवार का सीधा संबंध बुध ग्रह से है ।यदि आप नाखून काटते हैं तो इसके सकारात्मक परिणाम आपको प्राप्त होते हैं इसीलिए आप बुधवार को भी अपने नाखूनों को काट सकते हैं।
शुक्रवार-
शुक्रवार शुक्र ग्रह का दिन होता है और इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। शुक्रवार के दिन भी आप अपने नाखून काट सकते हैं।
इसके अतिरिक्त शनिवार, मंगलवार एवं गुरुवार को नाखून काटने से बचना चाहिए ।यदि आप शनिवार को अपने नाखून काटते हैं तो इससे आयु घटती है एवं घर में दरिद्रता का आगमन होता है ।मंगलवार को नाखून काटने से भाइयों में मतभेद प्रकट होने लगते हैं एवं व्यक्ति के अंदर साहस और पराक्रम की कमी हो जाती है। इसके अतिरिक्त मंगलवार को नाखून काटने से शरीर में रक्त संबंधित विकार पैदा होते हैं।
बता दें कि गुरुवार के दिन भी आपको नाखून नहीं काटने चाहिए गुरुवार गुरु का दिन माना गया है ।इसीलिए इस दिन नाखून काटने से शिक्षा में कमी होती है एवं आपकी गुरुओं से भी आपकी अनबन होने की संभावना बनी रहती है ।गुरुवार के दिन नाखून काटने से उदर संबंधित रोग होने की प्रबल संभावना होती है।