5 सर्वश्रेष्ठ भारत के डीमैट और ट्रेडिंग खाते।, 5 Best Demat and Trading Accounts in India.
टेक

5 सर्वश्रेष्ठ भारत के डीमैट और ट्रेडिंग खाते।

भारत के अंदर बहुत सारे ट्रेडिंग और डिबेट सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियां है हर कंपनियां की कुछ खासियत होती है। उसमें से कुछ ऐसे ब्रोकरेज प्रोवाइड करने वाले कंपनी आज है कि उनके पास कुछ ऐसी जरूरी चीज होती है जो आपको पता नहीं होती, और उस बारे में भी आप कई बार उनको पैसे दे बैठते हैं लेकिन वहां सर्विस आपके कुछ काम में नहीं आती।

बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि शेयर किस तरह बाइक किए जाएं और बेचे जाएं शेयर्स बाय करने के लिए और भेजने के लिए डिमैट अकाउंट जरूरी होता है अगर आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप शेयर खरीदना और बेचना इन दोनों से ही दूर रहोगे।

भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ डीमैट और ट्रेडिंग खाते (5 Best Demat and Trading Accounts in India)

आज हम 5 सर्वश्रेष्ठ डीमैट और ट्रेडिंग खातों के बारे में जानकारी लेने वाले हैं। यह पांच सर्वश्रेष्ठ डिमैट अकाउंट (Demat Accounts) आपको सभी जरूरत सेवा प्रोवाइड करती हैं। जैसे कि इक्विटी, बॉन्ड्स, करेंसी और कमोडिटी जैसे वित्तीय सेवाओं में आप खरीद और सेल सकते हैं। उसी के साथ आप म्यूचल फंड जैसी सर्विसिंग के अंदर भी इन्वेस्ट कर सकते हो वह भी एक ही अकाउंट के अंदर से।

आइए जानते हैं भारत के पांच सर्वश्रेष्ठ डिमैट अकाउंट (Demat Accounts) सर्विस प्रोवाइडर के नाम और उनकी थोड़ी बहुत सर्विस के बारे में. कुछ दिनों से बहुत से लोग डिमैट अकाउंट ओपन करके अपने पैसे शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्ट कर रहे हैं। यदि आप अपने पैसे शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्ट करना चाहते हो तो कुछ ऐसे डिमैट अकाउंट प्रोवाइडर्स है जिनसे आप यहां सर्विस लेकर अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हो।

1) एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities):

एक्स सिक्योरिटी (Axis Securities) यह एक्सिस बैंक की एक कंपनी मानी जाती है। सिक्योरिटी के साथ आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हो और वहीं से ही आप शेयर बाय ओर सेल यानी बेचना यह दोनों सर्विस यूज कर सकते हो। एक्सिस सिक्योरिटी (Axis Securities) आपको कुछ ऐसे सुविधा है इसमें देती है जैसे कि कुछ अधिक स्टूल्स आपको बिना मूल्य आपको प्रोवाइड किए जाते हैं। उसी के साथ एक्सेस सिक्योरिटी (Axis Securities) आपको हफ्ते में 5 दिन वह चार्ट फोन और ईमेल पर सपोर्ट प्रोवाइड करती है।

2) आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct):

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) एक डीमैट अकाउंट सर्विस प्रोवाइडर है आपको यह पता ही होगा.  आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) बैंक हमेशा ही नई टेक्नोलॉजी ग्राहकों को देने में हमेशा ही आगे रहा है शेयर मार्केट के अंदर जिन लोगों को इन्वेस्टमेंट करना है वह एक अच्छा विकल्प है कि वह आईसीआईसीआई डायरेक्ट के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सके आईसीआईसीआई डायरेक्ट ऐसे कई सुविधाएं हमेशा देने में आगे रहा है जो कोई दूसरी बैंक जल्दी उन सेवाओं को नहीं दे पाती आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने इसे कुछ अच्छे सर्विसेज दिए हैं जैसे कि आप कम अमाउंट के अंदर भी यहां अकाउंट ओपन कर सकते हो उसके साथ आप मार्जिन ट्रेडिंग और 300 से भी ज्यादा शेयर को खरीद और बाय कर सकते हो.

3) ज़ीरोदा (Zerodha):-

भारत की एक अन्य कंपनी में से जीरो था एक ऐसी कंपनी है जो ट्रेडिंग अकाउंट फॉरवर्ड करती है पूरे भारत में यह सर्विस प्रोवाइडर है एक मिलियन से भी ज्यादा उसके कस्टमर्स है जीरोधा एकम चार जिसके ऊपर काम करती है लेकिन ग्राहकों को बहुत से नई नई सुविधाएं देने में हमेशा ही आगे रहती है जीरोधा (Zerodha) कंपनी कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित है.

4) शेरखान :-

शेरखान यह कंपनी 2003 में मुंबई में शुरू की गई यह कंपनी शुरुआती के दिनों में बीएसपी के अंदर अपना काम करती थी लेकिन धीरे-धीरे यह कंपनी पूरे देश में अपनी सर्विस प्रदान करने में आगे रहे शेरखान डिमैट अकाउंट प्रोवाइड सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे एशिया में ही यह सर्विस देने लगी है इंटरनेशनल ट्रेडिंग के अंदर शेरखान का नाम सबसे आगे किया जाता है.

5) एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) :

एचडीएफसी सिक्योरिटी भारत का सबसे भरोसेमंद डिमैट अकाउंट सर्विस प्रोवाइडर है उनके पास संघ के ग्राहकों की संख्या है . एसडीबी सिक्योरिटी आपको मार्जिन ट्रेडिंग जैसी सुविधा देती है मार्जिन ट्रेडिंग का मतलब होता है आपको कुछ समय के लिए उधार पैसे दिए जाते हैं उसे आप शेयर को खरीद सकते हैं और बाद में उसको बेचकर पैसे वापस कर सकते हो

और पढ़ें :- इतनी आसानी से हो जाएगा पैन कार्ड आधार से लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया

भारत के पांच सर्वश्रेष्ठ डीमैट और ट्रेडिंग खाते (5 Best Demat and Trading Accounts in India) जो आप ऑनलाइन भी ओपन कर सकते हो इन वेबसाइट के ऊपर जाकर नाम मात्र शुल्क देकर आप अपना डिमैट अकाउंट (Demat Accounts) एक्टिवेट कर सकते हो उसके लिए कुछ दस्तावेज आपको देने पड़ सकते हैं यह जो लिस्ट आपके साथ शादी की गई है वह भारत के सर्वश्रेष्ठ डिमैट अकाउंट में से एक है

Note:- यह जानकारी नॉलेज के लिए दी गई है कोई भी निर्णय लेने से पहले आप उन वेबसाइट के ऊपर जाकर Terms and Conditions की जानकारी अवश्य ले कोई भी जोखिम लेने से पहले सभी चीजों का अध्ययन अवश्य करें उसके बाद ही आप अपना निर्णय ले सकते हो.