खुशबूदार फिजाएं और आकर्षक नजारे लोगों को अपनी ओर बेहद आकर्षित करते हैं। खासकर फूलों की घाटी (Flower valley) जहां-जहां रंग बिरंगे फूलों की बौछार हो, वहां अपने पार्टनर के साथ बिताए हुए पल बेहद रोमांटिक और शानदार लम्हें बना देते हैं। बता दें कि भारत में फूलों की कई ऐसी खूबसूरत घाटियां विद्यमान हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। यहां फूलों की दुर्लभ किस्में पाई जाती हैं, जिससे ये नजारे स्वर्ग से भी सुंदर प्रतीत होते हैं। यदि आप भारत में कहीं घूमने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए भारत के 6 खूबसूरत फ्लावर वैली जरूर घूमें.
1. मुन्नार वैली (केरल)
केरल की सुप्रसिद्ध घाटी मुन्नार वैली अपने विश्वविख्यात नीलकुरुंजी पुष्प के कारण विख्यात है। यह पुष्प 12 साल में केवल एक बार ही खिलता है। केरल में यह पुष्प इडुक्की नाम के जिले में है। केरल की इस मुन्नार वैली में बसंत के मौसम में लेवेंडर के फूल चारों तरफ खिलते हैं और यह देखने में तो मनमोहक लगते ही हैं साथ ही नजारे को भी और खूबसूरत बना देते हैं। अक्टूबर से अगस्त महीने के बीच का समय यहां घूमने के लिए उचित होता है।
2. कास प्लैट्यू (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र में सतारा जिले में स्थित कास प्लैट्यू बेहद शानदार डेस्टिनेशंस में से एक है। बता दें कि इसकी तुलना फॉरेन डेस्टिनेशन से किया जाता है। यहां कासा के फुल पाए जाते हैं। UNESCO की वर्ल्ड हेरीटेज साइट के मुताबिक महाराष्ट्र के इस वैली में 850 से अधिक पुष्पों की विभिन्न प्रजातियां विद्यमान हैं। अगस्त से सितंबर महीने के बीच आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।
3. वैली ऑफ फ्लावर (उत्तराखंड)
उत्तराखंड की वैली ऑफ फ्लावर (Flower valley) गोविंदघाट गांव से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह वैली नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व का एक महत्वपूर्ण भाग है। इस वैली की सबसे खास बात यह है कि यहां विभिन्न प्रकार के आकर्षक किस्मों के फूल जैसे हिमालयन मैपल, डेजी, कोबरा लिली, मेरीगोल्ड, ब्रह्मा कमल पाए जाते हैं। इतना ही नहीं यहां दि ब्लू हिमालयन पॉपी और रोडोडेंड्रोन जैसी फूलों की किस्में भी दिखाई पड़ती हैं। यहां घूमने के लिए जून से सितंबर तक का महीना बहुत ही शानदार होता है।
4. जुकोऊ वैली (नगालैंड)
जुकोऊ वैली नागालैंड और मणिपुर के बॉर्डर के पास है, जो कमर्शियलाइजेशन से थोड़ी दूर स्थित एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है। लिली की एक दुर्लभ जुकोऊ नाम की प्रजाति सिर्फ यहां ही उगती है। यह वैली एकोनिटम के अलावा रोडोडेंड्रोन और यूफोर्बियास नाम के फूल की किस्मों के लिए भी काफी जानी जाती है। जून से सितंबर के बीच का महीना यहां घूमने के लिए सबसे शानदार महीना होता है।
5. युमथांग वैली (सिक्किम)
हिमालय की ऊंची पर्वतमाला पर स्थित युमथांग वैली नॉर्थ सिक्किम में स्थित है। इस वैली में फूलों के विभिन्न किस्मों में शिंगबा रोडोडेंड्रोन सेंक्चुरी भी सम्मिलित है, जो काफी दुर्लभ है। इस फूल की कुल 24 किस्में यहां आप देख सकते हैं। इस फूल के अलावा यहां और भी कई प्रकार के फूल जैसे कोबरा लिली, पॉपीस और आइरिश, प्रिमरोजेस आदि पाए जाते हैं। लाउजवर्ट्स जैसे खुशबूदार फूल भी यहां आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं।
और पढ़ें :- कम बजट की 10 फिल्में जो बनी जबरदस्त हिट
6. ट्यूलिप गार्डन (कश्मीर)
कश्मीर केवल बर्फ से घिरी चोटियों के लिए ही मशहूर नहीं है बल्कि यहां पर ट्यूलिप गार्डन भी पर्यटकों के आकर्षण का महत्वपूर्ण केंद्र है। बता दें कि कश्मीर के श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है। यहां विभिन्न प्रकार के फूल जैसे डैफोडिल, हायसिंथ के साथ साथ मस्कारिया, आइरिस और नार्सिसस आदि देखने को मिलते हैं। कश्मीर में यह गार्डन चश्मा शाही मुगल गार्डन और निशात बाग से गिरी हुई है। यहां की खास बात यह है कि यहां से आप डल झील के भी खूबसूरत और मनमोहक नजारे को देख सकते हैं। साल भर में मार्च और अप्रैल का महीना यहां घूमने के लिए सबसे रोमांचक साबित होता है। (Flower valley)