सबसे तेज पांच गेंदबाज, दुनिया के सबसे तेज पांच गेंदबाज ,5 fastest bowlers in the world
खेल

ये हैं दुनिया के सबसे तेज पांच गेंदबाज

क्रिकेट को बल्लेबाजों के खेल के रूप में भी जाना जाता है। क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे धाकड़ गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने तीव्र रफ्तार में गेंद फेंकने के क्षेत्र में रिकॉर्ड बना डाला है। यहां हम आपको बताने वाले हैं क्रिकेट के इतिहास में पांच ऐसे शानदार गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में अव्वल दर्जे प्राप्त किए हैं। इनकी सूची कुछ इस प्रकार है –

सबसे तेज पांच गेंदबाज

1. शोएब अख्तर :-

Shoaib Akhtar तेज गेंदबाज, सबसे तेज पांच गेंदबाज

 

सबसे तेज रफ्तार में गेंद फेंकने की बात की जाए तो क्रिकेट के संपूर्ण इतिहास में शोएब अख्तर का नाम सबसे ऊपर आता है, जो एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में विश्व कप के दौरान न्यूलैंड्स में पहली बार इन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकी, जिसका रिकॉर्ड आज तक किसी ने नहीं तोड़ा है। गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ बल्लेबाज निक नाइट थे। शोएब अख्तर ने आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय मैच में एक सौ मील प्रति घंटा के वेग से गेंद फेंका था, जिसके बाद इंटरनेशन वनडे में भी उन्होंने 163 मैचों में कुल 247 विकेट लिया।

2. ब्रेट ली :-

brett lee, ब्रेट ली तेज गेंदबाज, सबसे तेज पांच गेंदबाज

ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के काफी पॉपुलर गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने नेपियर में हुए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज गेंद फेंका था। बता दें कि यह मैच साल 2005 में हुआ था। इसके बाद वह पूरी दुनिया में दूसरे ऐसे गेंदबाज की सूची में आ गए, जिन्होंने आईसीसी के मैच में एक सौ मील प्रति घंटा के वेग से गेंद फेंका था। क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कुल 221 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में 380 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।

3. शॉन टेट :-

Shaun Tait, शॉन टेट तेज , 5 fastest bowlers in the world

ऑस्ट्रेलिया के एक और जाने-माने क्रिकेटर शॉन टेट ने जो तेज गेंदबाजी की, वह साल 2010 में हुए लॉर्ड्स के पुराने मैदान में किया था, जो इंग्लैंड के खिलाफ थे। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद फेंकने में भी रिकॉर्ड बनाया था जो 160.7 किलोमीटर प्रति घंटा के वेग से उन्होंने फेंका था। वह अपने देश के लिए अधिक समय तक खेल नहीं पाए। बता दें कि उन्होंने 35 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला और इस दौरान 62 विकेट प्राप्त किए।

और पढ़ें :- यह है भारतीय हॉकी के 7 महान खिलाड़ी

4. जेफरी थॉम्पसन :-

Jeff Thomson,

सबसे तेज गेंदबाजों की सूची में जेफरी थॉम्पसन का नाम भी काफी लोकप्रिय रहा है। उनके क्रिकेट करियर के दौरान गेंदबाजों की स्पीड को मापा जाए ऐसी कोई आधुनिक मशीनें उपलब्ध नहीं थी, जिसकी वजह से उनके द्वारा फेंके गए गेंद के रिकॉर्ड को लेकर अक्सर विवाद खड़े हो जाते हैं। 1976 दौरान हुए एक अध्ययन के द्वारा यह कहा जाता है कि 160.6 किलोमीटर प्रति घंटा के वेग से उन्होंने गेंद फेंका था। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जेफरी थॉम्पसन जब गेंदबाजी करते थे तो उनकी गेंद फेंकने की रफ्तार शोएब अख्तर और ब्रेट ली से भी अधिक तेज होती थी। इनके टेस्ट मैच और विकेट की बात करें तो 51 टेस्ट मैच में उन्होंने 200 विकेट लिया था। वहीं 50 वनडे मैच के दौरान उन्होंने 55 विकेट हासिल किया।

5. एंडी रॉबर्ट्स :-

Andy Roberts, सबसे तेज पांच गेंदबाज, 5 fastest bowlers in the world

वेस्टइंडीज के जाने-माने गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने भी गेंदबाजी में रिकॉर्ड स्थापित किया है। डब्ल्यूएसीए में 1975 ईस्वी में जो मैच हुई थी, उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होंने तेज गेंदबाजी की थी। टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता के समय में उन्होंने यह गेंदबाजी की थी। कुल 47 टेस्ट मैच में उन्होंने 202 विकेट प्राप्त किया था। इतना ही नहीं उन्होंने 56 वनडे मैच के दौरान 87 विकेट हासिल किए। वह श्रेष्ठ गेंदबाजों की श्रेणी में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।