खेल

यह हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी

दोस्तों आज हम आपको दुनिया सबसे बेहतर, सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं। इस सूची में कई देश के खिलाड़ी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के इस लिस्ट में कौन से खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी

पेले ( ब्राजील)

Pele (Brazil)

इस लिस्ट में पहला नाम ब्राजील के फुटबॉलर पेले का है। पेले को सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर माना जाता है। सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी में इनका नाम सबसे ऊपर लिया जाता है । पेले को फुटबॉल के भगवान के रूप में भी जाना जाता है। पेले सबसे अधिक फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इन्हें गोल करने की मशीन भी कहा जाता है। यदि आप इनके गोल के आंकड़े जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे । यह पहले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1200 से भी अधिक गोल किए हैं। स्वीडन के विरुद्ध सन 1958 के विश्वकप के फाइनल मैच में उन्होंने दो बार इसको किया था। ऐसा करने वाले पहले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे । उस वक्त उनकी उम्र केवल 17 वर्ष थी।

डिएगो मैराडोना (अर्जेंटीना)

Diego Maradona (Argentina)
डिएगो माराडोना इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। यह अर्जेंटीना के लिए खेलते हैं। माराडोना बहुत ही बेहतर और कुशल सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी है ।।यह अपने पैरों के साथ फुटबॉल से जादू कर सकते हैं और इन्होंने ऐसी चीजें हासिल कर रखी है इनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है । माराडोना नियम तोड़ने के लिए निर्भीक थे। इनके लिए खेल का अर्थ केवल जीतना था । माराडोना को अर्जेंटीना के जीत नायक कहा जाता है। माराडोना ने गुरुत्वाकर्षण का एक केंद्र प्रदान किया और इसी के कारण यह अन्य खिलाड़ियों से आगे बढ़ पाए। मैदान में इनकी उपस्थिति एवं इनका नेतृत्व ही उनकी टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होता था । माराडोना को सर्वकालिक महान फुटबॉलर की संज्ञा प्राप्त है।

लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

Lionel Messi (Argentina), दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी, लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

मेसी को फुटबॉल का जादूगर कहा जाता है। यह अर्जेंटीना के तरफ से खेलते हैं इन्हें छोटे जादूगर के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने फुटबॉल के साथ जो भी कारनामे कर रखे हैं वह किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी भी इनके नाम को पूरी तरीके से परिभाषित करने में असमर्थ है। कई बार लोगों को यह विश्वास ही नहीं होता है कि मैसी एक इंसान हैं । इनके खेलने का तरीका काफी बेहतरीन है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है और अब यह अपने कैरियर का आनंद ले रहे हैं। मेसी को उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के कारण सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के तौर पर भी जाना जाता है।

और पढ़ें :- टेनिस के इतिहास में अब तक की सबसे महान महिला टेनिस खिलाड़ी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( पुर्तगाल)

Cristiano Ronaldo (Portugal), दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के ओर से फुटबॉल खेलते हैं। इन्हें बिना पोलिश किया हुआ रत्न भी कहा जाता है। रोनाल्डो ने अपने कैरियर की शुरुआत में ही सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब हासिल कर लिया था । सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर की खिताब के साथ ही साथ उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर फुटबॉल में सबसे अधिक प्रसिद्ध नाम भी हासिल किया। अपने खेल के प्रति उनके सच्चे समर्पण एवं प्रतिभा ने ही उन्हें इस स्तर पर पहुंचाया है।

जोहान क्रूफ ( नीदरलैंड)

Johan Cruyff, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी, जोहान क्रूफ ( नीदरलैंड)

जोहान क्रुफ सबसे अधिक प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर प्रसिद्ध हैं। इन्हें फुटबॉल का पिकासो भी कहा जाता है। जोहान क्रुफ पर किसी भी व्यक्ति या कोच का प्रभाव नहीं पड़ा। अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब हासिल किया। यह अपने राष्ट्र निर्माण एवं क्लब दोनों के लिए ही बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं और एक उत्कृष्ट फुटबॉल के खिलाड़ी हैं।